नोटबंदी सोच-समझ कर किया गया एक क्रूर षड्यंत्र था: राहुल गाँधी

शुक्रवार को कांग्रेस ने नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन आयोजित करने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में आरबीआई के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं. नोटबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा है कि “नोटबंदी सोच-समझ कर किया गया एक क्रूर षड्यंत्र था. यह घोटाला प्रधानमंत्री के सूट-बूट वाले मित्रों का काला-धन सफेद करने की एक धूर्त स्कीम थी. इस कांड में कुछ भी मासूम नहीं था. इसका कोई भी दूसरा अर्थ निकालना राष्ट्र की समझ का अपमान है”

वही दुसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि “वक़्त आ गया है की PM मोदी इस तबाही की ज़िम्मेदारी लें, जिसके कारण आम जनता ने लगातार दर्द सहा. वक़्त आ गया है नोटबंदी की जवाबदेही सुनिश्चित करने का, वक़्त आ गया है नोटबंदी घोटाले की जाँच का, ताकि दोषी पकड़े जाएँ, देश कभी नहीं भूलेगा” साथ उन्होने नोटबंदी को आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया है.

Related posts

Leave a Comment