न्यूयॉर्क में होने वाली भारत-पाक वार्ता को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच होने वाली बैठक को रद्द करने कर दिया गया है . खबर के मुताबिक विदेश मंत्रालय पाकिस्तान के साथ वार्ता को लेकर पुनर्विचार कर रहा था. हालांकि मुलाकात की जगह, समय और तारीख अभी बाद में तय होने थी.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर बातचीत फिर से शुरू करने की गुजारिश की थी. जिसके जवाब में भारत ने रुख साफ किया गया था कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती है. माना जा रहा है कि बैठक रद्द किए जाने के पीछे आज हुई जम्मू कश्मीर में तीन सुरक्षाकर्मियों की हत्या और कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी के नाम पर डाक टिकट जारी किए जाने को कारण बताया गया.