पल्ला से तिलपत तक आरएमसी रोड का काम फिर हुआ शुरू, पिछले कई महीने से रुका हुआ था काम .

फरीदाबाद लोकसभा के आदर्श गांव तिलपत में आरएमसी रोड का काम फिर से शुरू कर दिया गया है. आपको बता दे कि पिछले छह महीने से सड़क का काम रुका हुआ था. जिसे लेकर तिलपत गांव के लोगो ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर के सामने अपनी नाराज़गी जाहिर की थी उसके बाद भी सड़क का काम नहीं शुरू हो रहा था. लेकिन सोमवार को गांव के लोगो में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी जब उन्हें पता चला कि आज से सड़क का काम फिर से शुरू कर दिया गया है. मालूम हो कि फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने तिलपत गांव को आदर्श गांव के रूप में गोद लिया हुआ है. इसी के तहत गुज्जर ने छह करोड़ की लागत से बनने वाली पल्ला से तिलपत गांव के बाबा सूरदास मंदिर तक दो किलोमीटर लम्बी आरएमसी रोड बनाने का एलान किया था. पिछले साल सड़क का काम शुरू तो हुआ लेकिन बीच में ही सड़क के काम को बंद कर दिया गया था.

वही इस मामले में सड़क बनाने वाले ठेकेदार राम रतन ने बताया है कि “तिलपत गांव के चौक से बाबा सूरदास मंदिर तक साठ फ़ीट की सड़क बनाई जानी है जिसके लिए गांव के बहुत से घरों को हटाया जाना था और इस काम की परमिशन चंडीगढ़ से मिलनी थी. अब घरों को हटाने की परमिशन चंडीगढ़ से मिल चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि काम में देरी होने का मुख्य कारण गांव की राजनीती भी थी. लेकिन अब सब कुछ सही हो गया है और काम को जल्द ही पूरा कर देंगे”. माना जा रहा है कि मार्च, 2019 से पहले इस काम को पूरा कर दिया जायेगा.

वही तिलपत गांव के सरपंच नन्द किशोर उर्फ़ पिंटू ने कहा है कि सड़क का काम शुरू हो चूका है और अब काम नहीं रुकेगा. सड़क को बनाने में कुछ दिक्कते आयी थी जिन्हे सुलझा लिया गया है.

Related posts

Leave a Comment