गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी सांसदों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ऐसे समय में पार्टी सांसदों को संबोधित करने वाले हैं जब भाजपा को 2014 में सत्ता संभालने के बाद पहली बार ऐसे महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा जहां कई बार से उसकी सरकार थी. वहीं दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश इकाई के अध्यक्षों के साथ मिलकर हार पर मंथन करेंगे.
आपको बता दें कि पांच राज्यों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. खास कर तीन राज्य जहां पर बीजेपी पिछले लम्बे अर्से से सत्ता पर काबिज़ थी. तेलंगाना में भविष्य की उम्मीदों को भी झटका लगा है. तेलंगाना में बीजेपी के हिस्से सिर्फ एक सीट ही आई है. 2013 में बीजेपी के पास राज्य में पांच सीटें थीं.
दूसरे तरफ उत्तर पूर्व के राज्य मिजोरम में बीजेपी का उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. मिजोरम में बीजेपी को सिर्फ एक सीट ही मिली. बता दें कि संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री हर सप्ताह सांसदों को संबोधित करते हैं लेकिन इस चुनाव परिणाम के मद्देनजर ये बैठक महत्वपूर्ण हो गई है.