पार्टी टिकट देगी तो फिर लडूंगा फरीदाबाद लोकसभा का चुनाव: अवतार सिंह भड़ाना

जन्माष्टमी के अवसर पर पलवल में एक समारोह के दौरान यूपी के मीरापुर से मौजूदा विधायक व फरीदाबाद से पूर्व सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना ने कहा है की अगर बीजेपी फरीदाबाद से लोकसभा का टिकट देगी तो फरीदाबाद से चुनाव जरूर लड़ेंगे. उन्होंने मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर पर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि मंत्री ने फरीदाबाद क्षेत्र की जनता की उपेक्षा की हैं. साथ ही उन्होंने कहा की अपने कार्यकाल में जिस तरह फरीदाबाद क्षेत्र में विकास को रफ़्तार दी थी, कृष्णपाल गुज्जर ने गुज्जर ने शहर की विकास की गति को रोक दिया हैं हैं.

अवतार सिंह भड़ाना कहना हैं की मेरे लिए फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र मेरा घर है और भाजपा के उनके नेता उनपर भरोसा करते हैं, विश्वास करते हैं. आपको बता दे कि 2014 लोकसभा चुनाव में कृष्ण पाल गुज्जर ने अवतार सिंह भड़ाना पर भारी मतों से रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी . उस दौरान अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस की टिकट पर फरीदाबाद लोकसभा चुनाव हारे थे. अब देखना यह होगा की बीजेपी जीते हुए नेता को फिर से टिकट देती हैं या फिर हारे हुए नेता को. वजह कुछ भी हो सकती हैं लेकिन दोनों नेता आज बीजेपी पार्टी की ओर नुमायंदगी कर रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment