पुलवामा आंतकी हमले के बाद पाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को वापस बुलाया

पुलवामा आंतकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास आ गई है. देश के लोग पाकिस्तान को इस कायराना हरकत का जवाब देने की मांग कर रहे हैं. तनाव को देखते हुए पाकिस्तान ने भारत से अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को वापस बुला लिया है. उन्हें सलाह मशविरा के लिए बुलाया गया है. महमूद पाकिस्तान के लिए रवाना हो चुके हैं. महमूद के देश वापस जाने की पुष्टि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने की है. पाक विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘हमने परामर्श के लिए भारत में अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया है. वह आज सुबह दिल्ली से रवाना हो चुके हैं.’

इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान से अपने उच्चायुक्त अजय बिसारिया को 15 फरवरी को वापस बुला लिया था. पाकिस्तान को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकी हमले के बाद सख्त कूटनीतिक संदेश देने की रणनीति तैयार करने के लिए उन्हें देश वापस बुलाया गया था. बिसारिया से विदेश मंत्री ने परामर्श की और इसके बाद उनके माध्यम से पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को सख्त संदेश दिया जा सकता है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले का पाकिस्तान के साथ संबंधों पर गहरा असर पड़ सकता है. भारत ने एक बार फिर अपने संकल्प को दोहराया है कि जबतक सीमा पार से आतंकवाद पर लगाम नहीं कसती, पड़ोसी देश के साथ वार्ता समेत अन्य शांति प्रयास नहीं शुरू किए जा सकते.

Related posts

Leave a Comment