पुलवामा हमले पर पूरा का पूरा विपक्ष देश और सरकार के साथ खड़ा है: राहुल गांधी

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा हमले पर कहा कि हम सेना के साथ खड़े हैं. राहुल ने कहा कि इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती है. राहुल गांधी ने कहा कि पूरा का पूरा विपक्ष देश और सरकार के साथ खड़ा है. राहुल ने कहा कि आतंकवाद देश को बांटने, तोड़ने की कोशिश करता है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये बहुत भयावह त्रासदी है. आतंकवाद का एक ही मकसद होता है कि देश को बांटा जाए. हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ इस प्रकार की हिंसा बेहद घृणित है. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान राहुल ने कहा कि हमारे दिल में चोट पहुंची है. मैं सुरक्षा बलों के परिवारों से कहना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और हमारी पूरी शक्ति उनके साथ है.

प्रेस वार्ता में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आज शोक का दिन है. हमारे देश ने 40 जवानों को खो दिया. हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी यह है कि हम उन परिवारों के साथ खड़े हों. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जवानों और उनके परिवार के साथ है. गुरुवार को 3.20 बजे IED विस्फोट से CRPF के काफिले की एक बस को निशाना बनाया गया. 42 सीआरपीएफ जवान इस हमले में शहीद हो गये. पुलवामा के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

Related posts

Leave a Comment