पुलवामा हमले में शहीद हुए संदीप के परिवार को देवेंद्र गुप्ता ने दी 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि..

फरीदाबाद: बीती 14 फ़रवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए अटाली गांव के संदीप कालीरमण के परिवार को अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ने आज सहायता राशि के रूप में पचास हज़ार रुपये दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा है कि भविष्य में शहीद संदीप के परिवार को किसी भी काम की आवश्यकता होगी तो वह और उनकी अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा हमेशा साथ खड़ी रहेगी. साथ ही गुप्ता ने शहीद के बच्चों को स्कूली शिक्षा, किताबे और ड्रेस भी अपने शैक्षणिक संस्थानों में फ्री देने का वायदा किया है. इस दौरान शहीद के पिता नैनपाल और वहाँ मौजूद गांव के तमाम लोगों ने सहायता राशि के लिए धन्यवाद किया.

इस अवसर पर अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ केके गुप्ता, एडवोकेट दिनेश गुप्ता, मुकुट गुप्ता, विजय सिंगला, वासुदेव गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, पवन गुप्ता, प्रवीण कपूर, सुमन मित्तल मौजूद रहे.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 200 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था. हमले के बाद से देश गुस्से में है और जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये गए. शहीद के परिवारवालों सहित पूरा देश इस हमले का बदला मांग रहा है.

Related posts

Leave a Comment