फरीदाबाद के पुलिस लाइन सेक्टर 30 में पुलिस आयुक्त संजय कुमार की पहल पर नवचेतना फाउंड ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव रंजन और उनकी टीम ने पुलिस लाइन में एक हेल्थ चेकअप शिविर लगाया. इस दौरान करीब 400 पुलिसकर्मी और उनकी परिवार के सदस्यों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया.
इस हेल्थ चेकअप शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक आंखो व कैन्सर से संबंधित बीमारियों के लिए चेकअप किया गया. हेल्थ शिविर के उद्घाटन के मौके पर पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि प्रतिदिन व्यायाम बेहतर स्वास्थ्य की कुंजी है। पुलिस कर्मियों को कार्य बहुत ही तनावपूर्ण होता है ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है इसलिए आलस छोड़कर प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य बेहतर बनाने के लिए आधे से 1 घंटा जरूर समय निकालकर व्यायाम करें जिससे कि स्वस्थ रह सके और अपना काम बेहतर तरीके से कर सकें.
उन्होंने कहा कि बदलते आधुनिक परिवेश में दिनचर्या भी बहुत तेजी से बदली है इसका असर स्वास्थ्य पर दिखता है स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है.
इस मौके पर डीसीपी एनआईटी विक्रम कपूर भी मौजूद रहे. इसके अलावा नवचेतना फाउंड ट्रस्ट के चेयरमैन निरंजन प्रमोद शुक्ला सरोज कुमार अनिकेत कुमार अभिषेक पांडे अंकित गौतम आरपी सिंह ने पुलिस आयुक्त का फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.