पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत और बिगड़ी. आपको बता दे की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को गुर्दा नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण के चलते उन्हें 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. जून, 2001 में वाजपेयी के घुटनों का ऑपरेशन हुआ था तब से ही उनका स्वास्थ लगातार गिरने लगा था. एम्स की ताजा मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है..उन्हें लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा है.
अटल बिहारी वाजपेयी को देखने वालो का ताँता लगा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, अश्विनी कुमार चौबे, जितेंद्र सिंह, शाहनवाज हुसैन समेत कई नेताओं ने एम्स जाकर उनका हालचाल जाना.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया, “डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं और कुछ ही देर में AIIMS की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी होगा.