पेट्रोल और डीज़ल के फिर दाम बढ़े, आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार का फूंका पुतला.

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है. देश के कई शहरो में आज फिर पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ गए. दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. पिछले एक महीने में पेट्रोल में 2.05 रुपये और डीज़ल 2.18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गयी है. वही आज पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने फरीदाबाद के बीके चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार का पुतला फूंका.

फरीदाबाद से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी गिर्राज शर्मा ने कहा है चुनाव से पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कमी करने की बात कही थी जबकि आज दोनों के दाम आसमान छु रहे है. बढ़ते दामों की वजह से किसान और आम आदमी का जीना दुस्वार हो गया है. किसान क़र्ज़ की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन बीजेपी सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा. सरकार केवल अपनी जेब भरने में लगी हुई है.

वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है की महँगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है. इतनी महँगाई लोगों ने कभी नहीं झेली. भाजपा की केंद्र सरकार इसके लिए दोषी है. केंद्र की ग़लत नीतियों की वजह से इतनी महँगाई है. भाजपा तुरंत प्रभावी क़दम उठाकर जनता को राहत दिलाए.

Related posts

Leave a Comment