पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई. वहीं डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 69.79 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. वही देश के दूसरे शहरो की बात करे तो कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज़ की गयी है. इसके साथ ही कोलकाता में पेट्रोल 71.89 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 75.41 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. दोनों ही शहरों में डीजल की कीमतों में कोई राहत नहीं दी गई और यहां पर डीजल 65.59 रुपये प्रति लीटर और 66.79 रुपये प्रति लीटर के पुराने स्तर पर ही बिक रहा है.
पेट्रोल की प्रति लीटर यह कीमत पिछले 1 साल के दौरान सबसे कम है. इससे पहले 1 जनवरी 2018 को पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 69.97 रुपये थी. वहीं 1 जनवरी 2018 को कोलकाता में पेट्रोल 72.72 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 77.87 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 72.53 रुपये प्रति लीटर का स्तर था. इसके अलावा डीजल के दाम का यह स्तर पूरे 9 महीने बाद आया है. 28 मार्च 2018 को दिल्ली में डीजल की कीमत 63.77 रुपये प्रति लीटर थी. इसी दिन कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल का रेट क्रमश: 66.46 रुपये, 67.91 रुपये और 67.25 रुपये प्रति लीटर था