पेट्रोल के दाम हुए कम लेकिन डीज़ल की कीमतों में हुआ उछाल, जानिए आज के तेल के दाम

दिल्ली: बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में गिरावट दर्ज़ की गयी है. वही डीजल की कीमतों में तेजी आई. पेट्रोल के दामों में छह दिन की तेजी के बाद कमी आई है, दुरसी तरफ डीजल में तेजी का सिलसिला बना हुआ है. पिछले दिनों पेट्रोल के एक साल के न्यूनतम स्तर पर जाने के बाद पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल के रेट लगातार बढ़ रहे थे. बुधवार को चारों महानगरों में पेट्रोल के रेट में गिरावट दिखाई दी.

ये रहा चारों महानगरों का दाम:
पेट्रोल के रेट में 8 पैसे की गिरावट आई. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 8 पैसे गिरकर पेट्रोल क्रमश: 70.33 रुपये, 72.44 रुपये, 75.97 रुपये और 73 रुपये के स्तर पर पहुंच गई. वहीं डीजल में 12 और 13 पैसे की तेजी आई. इसी के साथ डीजल दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई डीजल क्रमश: 64.59 रुपये, 66.36 रुपये, 67.62 रुपये और 68.22 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

Related posts

Leave a Comment