पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है!!!

पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 0.48 पैसे और डीजल पर 0.52 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 79.99 रु./ली और डीजल 72.07 रु./ली मिल रहा है. वही मुंबई की बात करे तो पेट्रोल पर 48 पैसे और डीजल पर 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. बढ़े दाम के बाद मुंबई में पेट्रोल की 87.99 रु./ली है तो वहीं डीजल 76.51 रु./ली बेचा जा रहा है.

लगातार डीजल की कीमतों में इजाफा होने के कारण इसकी कीमतें अब तक के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गई हैं. वही सरकार की ओर से राहत के संकेत नहीं दिखाई दे रहे है. बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव हो रहा है जिसके चलते कीमतों में कोई कमी नहीं की जा सकती है.

Related posts

Leave a Comment