गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया कि सरकार 1.5 रुपए तक एक्साइज ड्यूटी कम करेगी और बाकी 1 रुपए प्रति लीटर की कटौती तेल कंपनियों की तरफ से की जाएगी. जिसके बाद जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर 2.50 रपयेए की थोड़ी राहत मिलेगी. साथ हे वित्त मंत्री ने कहा है कि वह राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 2.5 रुपए तक वैट घटाने का भी अनुरोध करेंगे.
वही इससे पहले पेट्रोलियम सचिव ने वित्तमंत्री अरुण जेटली और वित्त सचिव से मुलाकात कर पेट्रोल दामों की बढ़ी हुई कीमतों में राहत देने के उपायों पर चर्चा की. आपको बता दें कि पिछले कई हफ्तों से पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ रहें हैं जिसके चलते जनता बेहाल हो चुकी है. जनता पर मंहगाई की चौतरफा मार पड़ रही है. तेल के दाम पर कुछ राहत के आसार नहीं नज़र आ रहे थे. आज भी पेट्रोल डीज़ल के दाम में बढ़ोत्तरी की गयी थी जिसके बाद पेट्रोल दिल्ली में 84 रुपये तक पहुँच गया था वही मुंबई में डीज़ल 80 के पार जा पहुँचा है