पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ने का सिलसिला फिर हुआ चालू, आज फिर बढ़े तेल के दाम

आज फिर पेट्रोल डीज़ल के कीमतों में बढोत्तरी की गयी है. पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.82 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 73.53 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. वही मुंबई में पेट्रोल 87.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.06 रुपए प्रति लीटर तक बेचा जा रहा है.

आपको बता दे की बीते गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ढाई रुपये लीटर कटौती की घोषणा की गई. इसमें डेढ़ रुपये उत्पाद शुल्क से और एक रुपये का बोझ पेट्रोलियम कंपनियों पर डाला गया. वित्त मंत्री के एलान के बाद भाजपा शासित गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, असम, झारखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश ने राज्यों में लगने वाले वैट में भी ढाई रुपये प्रति लीटर कटौती कर दी. मतलब तेल की कीमत पांच रूपये तक कम हो गयी थी. लेकिन लगता है जनता को मिली कुछ घंटो की राहत तेल कंपनी और सरकार को रास नहीं आई और अगले चौबीस घंटो में ही तेल के दाम बढ़ने शुरू हो गए…

Related posts

Leave a Comment