आज फिर पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ गए है. पिछले कई हफ्तों से लगातार बढ़ रहे तेल के दाम से पेट्रोल डीज़ल की कीमत आसमान छू रही है. पेट्रोल पर 14 पैसे और डीज़ल पर 12 पैसे के बढ़ोतरी की गयी है. जिसके चलते राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.00 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल डीजल 74.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
वही मुंबई की बात करे तो यहाँ तो पेट्रोल डीज़ल के दाम दिल्ली की तुलना में काफी ज्यादा है. मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.22 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 78.82 रुपए प्रति लीटर तक बेचा जा रहा है. रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से देश भर में पेट्रोल डीज़ल के दाम में लगातार उछाल जारी है. बढ़ते तेल के दाम से मंहगाई पर असर पड़ रहा है . रोजमर्रा की चीजों के दाम रोजाना बढ़ रहे है.