दिल्ली: पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में इज़ाफ़ा हुआ है. यह पहला मौका है जब इस साल तेल के दाम बढ़े है. देश भर में तेल की कीमतों में 8 से 22 पैसे की बढ़ोतरी की है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चेन्नई में की गई है. वहीं डीजल के दाम मात्र 8 पैसे बढ़े हैं. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 21 पैसे की और चेन्नई में 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 68.50 रुपये, 70.64 रुपये, 74.16 रुपये और 71.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज गईं है. वहीं डीजल चारों महानगरों में 62.24 रुपये, 64.01 रुपये, 65.12 रुपये और 65.70 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते यह इजाफा हुआ है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की आशंका थमने के बाद तेल के दाम फिर से 55 डॉलर प्रति बैरल के पार चले गए हैं.