गुरुवार को तेल की कीमतों में कमी देखकर लोगो को विश्वास नहीं हो रहा है. लेकिन यह सच है कि आज पेट्रोल और डीजल पर थोड़ी राहत दी गयी है. सरकार द्वारा कटौती को छोड़ दें तो गुरुवार को पेट्रोल के दाम में हाल के दिनों में सबसे बड़ी कटौती देखी गई. दिल्ली में पेट्रोल आज 21 पैसे सस्ता हो गया. वहीं डीजल की कीमतों में भी 11 पैसे की कमी की गई है. बता दें कि बुधावार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की थी.
तेल के दाम में कमी के बाद राजधानी में दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 82.62 रुपए प्रति और डीजल की कीमत 75.58 रुपए प्रति लीटर पर आ गई.वही आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 88.08 रुपए और डीजल भरवाने के लिए लोगों को 79.24 रुपए खर्च करने होंगे.