बेंगलुरु: शनिवार को बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार प्रकाश राज ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ने की घोषणा की है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर ने बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय सीट से चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकेंगे. उनके राजनीती में उतरने से निश्चित ही मौज़ूदा सीट से सांसद रहे बीजेपी के नेता की मुश्किलें बढ़ सकती है. आपको बता दे कि साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई बेंगलुरु सेंट्रल सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है. पार्टी के दिग्गज नेता पीसी मोहन इस सीट से लगातार दूसरी बार चुनकर संसद पहुंचे. सांसद मोहन ने 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार एचटी संगलियाना को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. बता दें कि बेंगलुरु नॉर्थ सीट के पूर्व सांसद संगलियाना कर्नाटक के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं.
इस लोकसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाताओं का वर्चस्व है. 5.5 लाख तमिल, 4.5 लाख मुस्लिम और 2 लाख ईसाई मतदाता बेंगलुरु सेंट्रल ससंदीय क्षेत्र के सांसद को चुनते हैं. बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के तहत सर्वगनानगर, सी. वी. रमन नगर, शिवाजीनगर, शंति नगर, गांधी नगर, राजाजी नगर, चामराजापेट और महादेवपुरा समेत 8 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें से 5 कांग्रेस और 3 बीजेपी के पास हैं