देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के दो दिनों के बाद भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. राजधानी के कई इलाके में आज सुबह से प्रदूषण के कारण धुंध छाया हुआ है. आज सुबह भी जब लोग घरों से बाहर निकले तो चारों तरफ धुंध छाई थी। प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी बेहद कम है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण का स्तर इस सीजन के सबसे ऊंचे स्तर पर है। आनंद विहार से लेकर आरके पूरम तक एक जैसे हालात हैं. खबरों के मुताबिक आज का प्रदुषण स्तर एक्यूआई आरके पुरम में 368, आनंद विहार में 995, पंजाबी बाग में 496, मंदिर मार्ग पर 474, शहादरा में 635, द्वारका में 401, सोनिया विहार में 370, वजीरपुर में 541 और फरीदाबाद में 406 रहा.
बढ़ रहे प्रदुषण स्तर के मद्देनजर बृहस्पतिवार रात 11 बजे से तीन दिनों तक दिल्ली में माल ढुलाई करने वाले भारी एवं मध्यम श्रेणी के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने प्रतिबंध के सिलसिले में एक अधिसूचना जारी की है. इसमें निजी डीजल वाहन मालिकों से भी इस अवधि के दौरान वाहनों का इस्तेमाल करने से बचने की अपील की गई है. हालांकि प्रदूषण कम करने के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। बकायदा टैंकर से दिल्ली के तमाम इलाकों में छिड़काव हो रहे हैं, फिर भी प्रदूषण है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है