राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को प्रदूषण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने सभी संबंधित राज्यों के पर्यावरण मंत्री की एक बैठक बुलाई. जिसमें दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन को छोड़कर कोई भी नहीं आए,राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने शहर में बढ़ रहे प्रदूषण पर सख्ती से कदम उठाते हुए कहा है की जिला में 1 से 10 नवंबर तक केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सर्वाधिक प्रदूषण की आशंका जताई है. पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण अथॉरिटी के निर्देश पर हरियाणा स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फरीदाबाद में निर्माण कार्यों को एक से 10 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं.
साथ ही उन्होंने बताया है कि 4 से 10 नवंबर तक कोयला और बायोगैस उपयोग करने वाली इंडस्ट्री को भी बंद राखी जाएंगी. बोर्ड के निर्देशानुसार जिला में इन नियमों की पालना करना सुनिश्चित किया गया है. उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला में आगामी 10 दिसंबर तक स्टोन क्रेशर और हॉट मिक्स प्लांट भी बंद रहेंगे साथ ही इस मुद्दे पर प्रदूषण से जुड़े मामलों की संघन जांच करने के लिए बोर्ड को आदेश दिए गए है. हरियाणा स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आदेश का पालन न करने वाले और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर मौके पर ही जुर्माना किया जाने के सख्त निर्देश दिए हैं.