प्रधानमंत्री के इंटरव्यू पर कांग्रेस ने उठाये दस सवाल, कहा-जुमलों भरा रहा मोदीजी का साक्षात्कार..

दिल्ली: नये साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक टेलीविज़न चैनल को इंटरव्यू देने के तुरंत बाद कांग्रेस ने केंद्र और मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के इस इंटरव्यू को जुमलों भरा बताते हुए कहा है कि “नव वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक टेलीविजन को साक्षात्कार दिया. देश को उम्मीद थी 55 महीने बाद ही सही एक नई दशा और दिशा की शुरुआत मोदी जी करेंगे. परंतु मोदी जी का साक्षात्कार खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा साबित हुआ”.

साथ ही इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी पर सवालों के झड़ी लगा दी है. उन्होंने मोदी से दस सवाल कर डाले है. उन्होंने कहा है कि मोदी जी 100 दिन आपके बचे हैं और आपकी उल्टी गिनती अब चालू है. देश उम्मीद कर रहा था कि 10 वह मुद्दे जो आपने इस देश से 55 महीने पहले वादे किए थे उन पर प्रकाश डालेंगे.

1.देश को बताएं मोदी जी 15 लाख जनता के खाते में आए या नहीं?

2. देश को बता दे कि 80 लाख करोड़ काला धन जो 100 दिन में वापस आना था 55 महीने के बाद उसमें ₹1 वापस आया या नहीं?

3. देश को बताते कि दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष यानी 55 महीने में 9 करोड़ रोजगार मिलने थे उनमें से 9लाख भी रोजगार पैदा हुए या नहीं?

4.किसान को जुमला था लागत का 50% मुनाफा देने का, क्या किसान को लागत मिली-मुनाफा तो दूर?

5.वादा तो था व्यापार को सरल बनाने का, परंतु GST ” गब्बर सिंह टैक्स” लगाकर धंधा मंदा और व्यापार चौपट क्यों कर डाला?

6.नोटबंदी में कालाधन रखने वालों के मजे और रात में उनका धन सफेद बनाया कैश, अर्थव्यवस्था को किया 3:30 लाख करोड़ का नुकसान, लाखों महिलाओं का जमा पूंजी किया हुआ धन लिया लूट, जनता लूटी 120 लोग लाइन में लगने के कारण मरे, मोदी जी इसका जवाब देना चाहिए था?

7.राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता और खिलवाड़ क्यों किया? जम्मू कश्मीर में 55 महीने में 428 जवान शहीद हुए और 278 नागरिक मारे गए.  नक्सलवाद में 248 जवान शहीद हुए 378 नागरिक मारे गए, राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ क्यों?

8.मोदी जी यह भी बता देते क्या गंगा मां साफ हुई.

9.100 स्मार्ट सिटी में से कितनी बनी इन 55 महीनों में, शायद एक भी नहीं?

10.पेट्रोल डीजल इतना महंगा क्यों है, क्या यही अच्छे दिन हैं. भुगत रहा है पूरा देश?

Related posts

Leave a Comment