गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान कियाथा कि सरकार 1.5 रुपए तक एक्साइज ड्यूटी कम करेगी और बाकी 1 रुपए प्रति लीटर की कटौती तेल कंपनियों की तरफ से करने की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, असम, त्रिपुरा और जम्मू कश्मीर ने भी वैट में कटौती की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र में सिर्फ पेट्रोल पर वैट घटाया गया है जबकि झारखंड सरकार ने सिर्फ डीजल पर वैट में कटौती की है.. इससे राज्यों में तेल की कीमतों में लोगों को 5 रुपये तक की राहत मिलेगी. तेल की कम हुई कीमते आज आर 12 बजे से लागू हो गई. भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के चार साल के कार्यकाल में यह दूसरी बार है जब पेट्रोलियम पर उत्पाद शुल्क में कटौती की गई है.
वही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने पेट्रोल डीज़ल को GST के दायरे में लाने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि “आदरणीय श्री मोदीजी, आम जनता पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों से बहुत ज्यादा परेशान है. आप कृपया पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में ले आइए”