2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना चुनावी बिगुल फूक दिया है जिसके चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई रैलिया करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के लोगो के लिए 937 करोड़ की परियोजनाओ की घोषणा और शिलान्यास करेंगे. उनके आगवन के लिए वाराणसी को पूरी तरह से सजा दिया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के जरिये जानकारी शेयर की है.
आपको बता दे प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय दौरे में वाराणसी के बाद आजमगढ़ भी जायेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आजमगढ़ में भी कई परियोजना का उद्द्घाटन करेंगे. जिसमे सबसे खास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे है. माना जा रहा है की यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस होगा जिसकी लम्बाई 341 किलोमीटर है.
इस एक्सप्रेस वे के माध्यम से पूर्वांचल के कई शहर आपस में जुड़ जायेंगे जो अभी तक विकास की डगर से काफी दूर माने जा रहे थे. एक्सप्रेस वे लखनऊ से शुरू होकर बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में विकास की रफ़्तार में तेज़ी आएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के जरिये जानकारी शेयर की है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के संपूर्ण विकास में मील का पत्थर साबित होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे। #PoorvanchalExpressway pic.twitter.com/rihDkzKDK8
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 14, 2018