प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के रांची से केंद्र के महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का शुभारंभ किया. पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर से इसे देशभर में लागू कर दिया जाएगाइस योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को हर साल पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. आपको बता दे की इस योजना के अंतर्गत परिवार की उम्र को लेकर कोई सीमा तय नहीं की गई है. इतना ही नही पहले से चली आ रही बीमारियों को भी इसमें कवर दिया जाएगा. इसके अलावा अस्पताल में होने से पहले और बाद के खर्च भी दायरे में आएंगे, जिनमें ट्रांसपोर्टेशन अलाउंस भी शामिल है.

 

इससे पहले इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान कर दिया गया है. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से आयुष्मान भारत योजना के लॉन्चिंग की घोषणा की थी. आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीबों, वंचित ग्रामीण परिवारों और चिह्नित शहरी कामगारों के परिवारों को मिलेगा. कहा जा रहा है की इस योजना का शुभारम्भ देश के चार सौ से अधिक जिलों में एक साथ हुआ.

इस मौके पर मोदी ने कहा है की अगर आप अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको जैसे तीनों देशों की आबादी को भी जोड़ दें, उनकी कुल संख्या इस योजना के लाभार्थियों की संख्या के करीब ही होगी.

साथ ही नरेंद्र मोदी ने कहा है कि “समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति और गरीब से भी गरीब इंसान को इलाज मिले. उसे स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिले, आज इस विजन के साथ बहुत बड़ा कदम उठाया गया है. आयुष्मान भारत के संकल्प के साथ, प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना आज से लागू हो रही है”.

Related posts

Leave a Comment