दिल्ली: कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज के ऐलान के बाद आज फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में और जानकारी दे रहे है। वित्त मंत्री ने इसपर कहा कि आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की दूसरी किस्त में प्रवासी मजदूरों, फेरी वालों और छोटे किसानों को लाभ मिलेगा।
वित्त मंत्री ने बताया कि पिछले 3 महीने में 86600 करोड़ रुपए के कर्ज बांटे गए है और 25 लाख नए किसान कार्ड दिए गए है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 3 करोड़ किसानों के लिए जो 4,22,000 करोड़ के कृषि ऋण का लाभ दिया गया है उसमें पिछले तीन महीनों का लोन मोरटोरियम है। ब्याज पर सहायता दी है। 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड की मंजूरी दी है जिसकी लिमिट 25000 करोड़ होगी
वित्त मंत्री ने बताया कि ऐसे प्रवासी मजदूर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे मजदूरों के लिए अगले 2 महीने मुफ्त में अनाज का ऐलान, योजना से 8 करोड़ प्रवासी को फायदा होगा। केंद्र ने किया 3500 करोड़ रुपये का प्रावधान। अनाज बांटने के लिए राज्य सरकार की जिम्मेदारी होगी।