सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद आखिरकार चुनाव आयोग की शिकायत पर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जो वायरल वीडियो में वोटरों को प्रभावित करता दिखाई दे रहा है. हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा भी कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली-एनसीआर के अंतर्गत आने वाले हरियाणा के पलवल के असावटी गांव का है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नीली टी-शर्ट वाला शख्स जिसकी पहचान पोलिंग एजेंट के रूप में हुई है, वह ईवीएम के पास गया और कम से कम तीन वोटरों को या तो उसने किसी खास पार्टी का बटन दबाया या दबाने के लिए कहा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इलेक्शन कमीशन को इसमें टैग किया और एक्शन के लिए कहा तब जाकर आयोग ने जांच बैठाई.
इस शख्स की गिरफ्तारी की पुष्टि खुद चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने की है. जिला चुनाव आयुक्त फरीदाबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि बूथ पर मतदान से कोई समझौता नहीं हुआ. फरीदाबाद में 12 मई को मतदान थे.
https://twitter.com/anuragdhanda/status/1127599577081745411
लवासा ने बताया कि आरोपी पोलिंग एजेंट को रविवार को ही एफआईआर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच ऑब्जर्वर संजय कुमार की है. संजय कुमार की रिपोर्ट का चुनाव आयोग द्वारा परीक्षण किया जाएगा और उन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा जिन्होंने अपने काम में लापरवाही की है. फरीदाबाद के डीईओ ने ये संतुष्टि भी जताई कि मतदान के दौरान कोई गड़बड़ नहीं हुई.