फरीदाबाद के वार्ड नंबर 24 में हुआ 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का उद्द्घाटन…

रविवार को फरीदाबाद के वार्ड नंबर 24 के ओम एनक्लेव में अगवानपुर से हनुमान मंदिर तक 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का उद्द्घाटन किया गया.  मौके पर मौजूद केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा “सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है. लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है.”

साथ ही कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि “जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में बराबर विकास कार्य कराए जा रहे हैं. ऐसी कोई भी कॉलोनी नहीं है जिसमें सड़कें पक्की ना हो या इंटरलॉकिंग टाइलों से ना बनाई गई हो. पिछली सरकारों ने इस इलाके के लोगों से केवल वोट लेने का काम किया था. विकास के नाम पर इस इलाके में एक भी ईट नहीं लगाई”.

कार्यक्रम के दौरान वार्ड नंबर 24 की पार्षद सोमलता भड़ाना ने इलाके के लोगो के लिए छठ घाट बनवाने की मांग भी रखी. कृष्णपाल गुर्जर ने मौके पर ही छठ घाट बनाने के लिए 10 लाख रुपये की मंज़ूरी दी है. आपको बात दे कि पिछले कई दिनों से इलाके के लोग सड़क और छठ की मांग कर रहे थे.

Related posts

Leave a Comment