फरीदाबाद पुलिस की वेबसाइट पर 7 नए बने थाने है नदारद, अभी तक लिस्ट में नहीं हुए है अपडेट

फरीदाबाद में सात नए पुलिस थाने बना तो दिये गये है लेकिन फरीदाबाद पुलिस की वेबसाइट “http://faridabad.haryanapolice.gov.in/” पर अभी तक इन थानों को update नहीं किया गया है. जिसके चलते आम आदमी को जिले के पुलिस थानों के बारे में सही तरीके से जानकारी नहीं मिल पा रही है. फरीदाबाद पुलिस की इस वेबसाइट के Police Station वाली लिस्ट में अभी तक वही पूराने थानों के बारे में बताया जा रहा है लेकिन नए पुलिस थानों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी हुई है. हम आपको बता दें कि पूर्व में फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त रहे अमिताभ ढिल्लो के कार्यकाल में सात नए थानों को बनाने की मज़ूरी मिली थी. सरकार से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद पल्ला, धौज, डबुआ, आदर्श नगर, सेक्टर-17, बीपीटीपी पुलिस चौकियों को थानों में तब्दील कर दिया गया तथा मेट्रो स्टेशन पर नया थाना बनाया गया. वहीं मेट्रो का पुलिस थाना अलग से बनाने के बाद जिले में 29 थाने हो गये.

अगर Home page पर जाते है पेज कि right side  पर Get Informed में FIR search में भी आपको सभी नए थानों के बारे में जानकारी मिल जाएंगी. लेकिन जिस लिस्ट में पुलिस स्टेशन के नाम होने चाहिए वहाँ से नाम नदारद है. साथ ही फरीदाबाद पुलिस की वेबसाइट के contact us में नए बने थानों के सभी SHO के फ़ोन नंबर और नाम मिल जायेंगे.

कई बार सुना गया है कि एक आम आदमी को अपनी शिकायत दर्ज़ कराने के लिए एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर काटने पर मज़बूर होना पड़ा है फिर भी उसकी शिकायत नही सुनी गयी है. वह कैसे भी वेबसाइट के जरिये अपनी इलाके में पड़ने वाले थाने के बारे में जानकारी हासिल कर अपनी शिकायत दर्ज़ करा देता था. लेकिन अब website पर ही पुलिस स्टेशन के नाम ही नहीं होने से आम आदमी को काफी दिक्कते आ रही है. Internet पर फरीदाबाद पुलिस स्टेशन डालकर search करने पर केवल वही पुराने थाने नज़र आ रहे है..

Related posts

Leave a Comment