फिर बढ़े तेल के दाम, डीज़ल पर 8 पैसे का इजाफा-पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

रोजाना बाद रहे पेट्रोल डीज़ल के दाम की दौड़ में फिलहाल डीज़ल आगे चल रहा है. तेल के दाम में बढ़ोत्तरी के सिलसिले में आज डीज़ल की दाम बढ़ाये गये है फिलहाल पेट्रोल के दाम में आज के लिए ब्रेक लगा है. लेकिन यह ब्रेक कितने घंटो के लिए लगेगा यह तो वक्त ही बताएगा. आपको बता दे की की आज डीज़ल की कीमतों में 8 पैसे का इजाफा हुआ है. कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. रविवार को भी पेट्रोल की यही कीमत थी. वही डीज़ल के लिए आपको 75.46 रुपए खर्च करने होंगे. जो अब तक की सबसे ऊंची कीमत है.

पिछले 10 दिनों की बात करें तो डीजल की कीमत में दो रुपये 51 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. केंद्र की मोदी सरकार ने चार अक्टूबर को पेट्रोल डीजल की कीमत पर दो रुपये 50 पैसे की कटौती की थी. लेकिन पिछले 10 दिनों में जिस कदर दाम बढ़े हैं आम जनता को इससे राहत नहीं मिली.

Related posts

Leave a Comment