फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 80 रूपये के पार

आज फिर पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर इजाफा हुआ है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में पेट्रोल की कीमत में 39 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते दिल्ली में पेट्रोल अब 80.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वही डीज़ल पर 44 पैसे प्रति लीटर बढ़ोत्तरी होने के बाद 72.51 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. यह दिल्ली में पहली बार हुआ है जब पेट्रोल की कीमत 80 रुपये से ऊपर चली गयी हो.

वहीं मुंबई की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 87 रुपये 77 पैसे और डीज़ल 76 रुपये 90 पैसे लीटर की कीमत पर बिका रहा है.देश भर में पिछले एक महीने में डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

बढ़ती तेल के दाम, महंगाई, बेरोजगारी और राफेल घोटाले के खिलाफ कांग्रेस और सहयोगी दलों ने 10 सितंबर को भारत बंद का एलान किया है. इस दौरान देश के कई हिस्सों में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा निकालेगी.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिये बढ़ते तेल के दामों पर नाराजगी जताई है.

वहीं कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने 10 सितंबर को भारत बंद के समर्थन में ट्वीट करते हुआ कहा है कि .”देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और राफेल घोटाले के खिलाफ कांग्रेस द्वारा देशभर में आगामी 10 सितंबर को आयोजित “भारत बंद” को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करें”

 

 

Related posts

Leave a Comment