फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स अकाउंट हुए हैक, फेसबुक ने माना सुरक्षा में हुई भारी चूक

फेसबुक ने माना की 5 करोड़ यूजर्स के डेटा में सेंधमारी की गई है। फेसबुक ने कहा कि हैकर्स ने “व्यू एज़” फीचर फेसबुक का दुरुपयोग किया है साथ ही हैकर्स ने 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट में छेड़खानी की है. इस फीचर के जरिए यह देखा जा सकता है कि आपकी प्रोफाइल किसी और तरह से कैसी दिखती है. इस गड़बड़ी के चलते फेसबुक ने करीब पांच करोड़  खातों के एक्सेस टोकन को रीसेट कर दिया है. इसके बाद फेसबुक ने अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से एक बड़े फीचर को हटा लिया है.

शुक्रवार सुबह 9 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स को जबरन लॉगआउट कराया गया ताकि उनके अकाउंट सुरक्षित रखे जा सकें. इस हफ्ते की शुरुआत में हैक की घटना सामने आई. हैकर्स फेसबुक कोड की एक फीचर पर हमला कर यूजर्स के अकाउंट तक पहुंच गए. हालांकि कंपनी ने इस गड़बड़ी को अब दुरुस्त कर लिया है और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सारी जानकारी दे दी गई है.

इसलिए सावधानी के तौर पर कभी भी फेसबुक या सोसाइल नेटवर्किंग साइट पर आप अपने गोपनीय नंबर, बैंक अकाउंट, पासवर्ड आदि न शेयर करें. कभी भी आपका अकाउंट हैक होने की अवस्था में आपको भारी जानमाल का नुक्सान हो सकता.

Related posts

Leave a Comment