बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने दिया बीजेपी से इस्‍तीफा, कहा- दलित एवं पिछड़ों की भावना को आहत कर संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने बीजेपी से इस्‍तीफा दे दिया है. इस मौके पर फुले ने संवाददाताओं से कहा, ”अयोध्या में आरएसएस, विहिप और भाजपा द्वारा मुस्लिम, दलित एवं पिछड़ों की भावना को आहत करते हुए संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.” साथ ही उन्होंने कहा है कि संविधान को समाप्त करने की साजिश की जा रही है. दलित और पिछड़ा का आरक्षण बड़ी बारीकी से समाप्त किया जा रहा है. जब तक मैं जिंदा रहूंगी घर वापस नहीं जाऊंगी. संविधान को पूरी तरह से लागू करूंगी. 23 दिसम्बर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में महारैली करने जा रही हूं. उसमें मैं बड़ा धमाका करूंगी.

उन्होंने कहा, ”पुन: विहिप, भाजपा और आरएसएस से जुड़े संगठनों द्वारा अयोध्या में 1992 जैसी स्थिति पैदा कर समाज में विभाजन एवं सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है. इसलिए आहत होकर मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं.” फुले ने कहा कि भाजपा समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास कर रही है.

Related posts

Leave a Comment