वार्ड नंबर 22, 23, 24 और 25 कि लाइफ लाइन कही जाने वाली सेहतपुर बांध सड़क का काम जल्द शुरू होने जा रहा हैं ये कहना हैं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर का. रविवार को वार्ड नंबर 23 के दीक्षा पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के उद्द्घाटन के मौके पर पहुँचे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने लोगों को इसकी जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर के इस मौके पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सड़क का काम जल्दी शुरू करने को कहा हैं. उनका कहना हैं कि बारिश का मौसम ख़त्म होते ही सड़क का काम शुरू कर दिया जायेगा.
आपको बता दें कि इन सभी वार्ड में तक़रीबन 4 लाख की आबादी रहती हैं और रोजाना इस सड़क से सैकड़ो कि संख्या में जनता गुजरती हैं. जिसके चलते रोजाना ट्रैफिक कि समस्या बनी रहती हैं. पिछले साल केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने दो नए पुलों का उद्घाटन किया लेकिन पुल से लगती सड़क न बनने से इलाके के लोगों का जीवन बेहाल हो गया हैं. हल्की सी बारिश सेहतपुर बांध सड़क को तालाब में तब्दील कर देती हैं. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं.
पिछले दिनों बहुत शोर-शराबे के साथ इस सड़क का उद्घाटन तो हुआ लेकिन ज़मीन पर इसका असर देखने को नहीं मिला.