भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा है कि ममता बनर्जी दुर्गा पूजन के दौरान माँ दुर्गा की मूर्ती का विसर्जन नहीं होने देती है. विद्यालयों में सरस्वती पूजा नहीं करने दी जाती.
अमित शाह ने ने एक रैली को सम्बोधित करने के दौरान कहा है कि अगर उनकी सरकार आती है तो डंके की चोट पर दुर्गा पूजन के बाद माँ दुर्गा की मूर्ती का विर्षजन भी होगा. उन्होंने ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आगे ऐसा किया तो आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्त्ता आपके सचिवालय की ईंट से ईंट की बाज़ा देगा. लेकिन दुर्गा पूजा होके रहेगी.
ममता बनर्जी किस प्रकार का बंगाल बनाना चाहती है जहां दुर्गा पूजा में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जित नहीं करने दी जाती, विद्यालयों में सरस्वती पूजा नहीं करने दी जातीI एक बार यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने दीजिये, दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा को कोई नहीं रोक सकता: श्री अमित शाह pic.twitter.com/lrLMybyI8U
— BJP (@BJP4India) August 11, 2018