कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ‘वोट कटवा’ और ‘कमजोर उम्मीदवार’ वाले अपने बयान पर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि मैंने कभी नहीं कहा कि हमने कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं. मैंने साफ-साफ कहा था कि कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस महासिचव ने रायबरेली में कहा कि मैं बीजेपी को मदद पहुंचाने के बजाय मर जाना पसंद करूंगी. प्रियंका ने कहा कि हमने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो या तो बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं या बीजेपी का वोट काट रहे हैं.
दरअसल, बुधवार को अमेठी में प्रचार करने के लिए पहुंची प्रियंका ने कहा था, ‘यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगेगा. वह बुरी तरह हार जाएंगे. उन सीटों पर जहां कांग्रेस मजबूत है, वहां हमारे उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कांग्रेस इन सीटों पर जीत हासिल करेगी. जहां हमारी स्थिति थोड़ी कमजोर है, वहां हमने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो बीजेपी का वोट काटे.’ प्रियंका के इस बयान पर खूब राजनीतिक बयानबाजी हुई. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस यूपी में गठबंधन के खिलाफ लड़ रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस एक ही हैं. मैं मतदाताओं से आग्रह करती हूं कि वे कांग्रेस को वोट न दें. उन्हें इसके बदले गठबंधन के उम्मीदवार को वोट देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बीजेपी की हार हो.