दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है. आपको बता दें बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है.
घोषणापत्र पर बोले राजनाथ:
भाजपा के संकल्प पत्र में 75 वादे
2022 तक सभी वादे पूरा करने का एलान
12 कमेटियों ने संकल्प पत्र पूरा करने में अहम भूमिका निभाई
देश के सभी क्षेत्रों और समुदायों से चर्चा करने के बाद बनाया संकल्प पत्र
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति
राष्ट्रवाद के प्रति हमारी प्रतिबद्धता
नागरिक संशोधन विधेयक पास कराएंगे
राम मंदिर पर सभी विकल्प तलाशेंगे
किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रुपये तके के लोन पर शून्य फीसदी ब्याज दर
एक साल तक के कृषि लोन पर 5 साल तक ब्याज नहीं
देश के सभी किसानों को 6000 सालाना मिलेगा
60 साल की उम्र के बाद देश के किसानों को पेंशन सुविधा
60 साल की उम्र के बाद देश के छोटे दुकानदारों को भी पेंशन सुविधा
राष्ट्रीय व्यापार आयोग का करेंगे गठन
विज्ञापन:
घोषणापत्र जारी करने से पहले बोले अमित शाह:
2014 में भाजपा ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया था. हम उस समय भविष्य का विजन लेकर आए थे. 30 साल बाद देश में पहली बार अस्थिरता का दौर खत्म करके भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. पूर्ण बहुमत के बावजूद एनडीए की सरकार बनाई। 2014 से 2019 की यात्रा जब भी भारत के विकास और दुनिया में साख बढ़ने की बात होगी, ये समय स्वर्णकाल के तौर पर अंकित होगा.
इन पांच सालों में 50 करोड़ गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का भगीरथ प्रयास पीएम मोदी ने किया है. जमीनी स्तर पर मोदी सरकार को सफलता मिली है. आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की नीति अपनाई. देश की सीमाओं के साथ कोई छेड़खानी नहीं कर सकता. आज हमलोग 75 संकल्प लेकर देश के सामने जा रहे हैं, जब देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा, 2022 तक हम हर संकल्प पूरा कर लेंगे.
राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दे पर पुराना और कठोर रुख अपनाने की तैयारी है. इसके अलावा इसमें शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया जा सकता है. संकल्प पत्र कमेटी के एक सदस्य के मुताबिक घोषणा पत्र का मसौदा तैयार कर पीएम और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दिया गया है. बीते शुक्रवार और शनिवार को इस पर जम कर माथापच्ची हुई. पीएम ने इसमें अपने स्तर पर कुछ बदलाव और सुझाव दिए हैं.
संकल्प पत्र की कुछ मुख्य बातें:
वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा,
इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूँजीगत निवेश.
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना.
कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश
देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना
हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी
आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे
सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी.