बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड सीट से तुषार वेल्लापल्ली को उतारा मैदान में…

दिल्ली: केरल में राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार की घोषणा हो गई है. केरल की जिस वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है उस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तरफ से राहुल गांधी के खिलाफ तुषार वेल्लापल्ली को उम्मीदवार बनाया गया है. तुषार वेल्लापल्ली NDA के सहयोगी दल भारत धर्म जन सेना के नेता हैं.

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने तुषार के नाम का ऐलान किया है, अमित शाह ने कहा कि तुषार के साथ केरल में NDA एक राजनीतिक विकल्प के तौर पर उभरेगा.

कांग्रेस पार्टी की तरफ से हाल ही में घोषणा की गई है कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे, वायनाड के अलावा राहुल अपनी परंपरागत सीट उत्तर प्रदेश के अमेठी से चुनाव लड़ते आए हैं, अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं और ऐसा समझा जा रहा है कि राहुल गांधी को इस बार स्मृति ईरानी कड़ी टक्कर दे सकती हैं.

Related posts

Leave a Comment