बीजेपी-शिवसेना के बीच तकरार ख़त्म, हुआ लोकसभा सीटों का आपस में बटवारा

मुंबई: बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है. इसके तहत महाराष्ट्र में बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ेगी. वहीं विधानसभा में फिफ्टी-फिफ्टी का फॉर्मूला तय किया गया है. बीजेपी ने शिवसेना के लिए पालघर की सीट छोड़ी है. शिवसेना पालघर लोकसभा सीट के लिए अड़ी थी. पालघर की सीट बीजेपी की परंपरागत सीट रही है.

कुछ महीने पहले हुए उपचुनाव में शिवसेना को बीजेपी के खिलाफ यहां हार का सामना करना पड़ा था. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 24 और शिवसेना 20 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सूबे में लोकसभा की 48 सीटें है.

राणे का झटका
बीजेपी-शिवसेना के बीच सीटों को लेकर बनी सहमति के बीच पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने झटका दिया है. राणे ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. महाराष्ट्र के तटीय कोंकण क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले राणे ने कहा कि उनकी पार्टी न तो कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन और न ही बीजेपी और शिवसेना से गठबंधन करेगी.

शिवसेना ने पिछले कुछ महीनों में कई मौकों पर कहा है कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी. आपको बता दें कि महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में रहने के बावजूद शिवसेना लगातार सरकार पर हमला बोल रही थी. पार्टी राम मंदिर, बेरोजगारी, कश्मीर जैसे मुद्दों पर लागातर बीजेपी को घेर रही थी. यही नहीं विपक्षी दलों के साथ भी कई मौकों पर दिखी. लेकिन महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना के बीच हुए गठबंधन के बीच शिवसेना और बीजेपी के बीच बात बन गई है.

Related posts

Leave a Comment