फरीदाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में लगातार दस साल सरकार रही. लेकिन उन्होंने पुल छोड़े नहरपार के लिए एक पुलिया तक नहीं बनवाई, वही भाजपा के 5 वर्षाे के दौरान पल्ला से लेकर चंदावली तक नहरपार क्षेत्र में आने-जाने के लिए इतने पुल बनाए गए है कि आने वाले 20 सालों तक लोगों को यहां जाम से नहीं जूझना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जितने काम 5 सालों में हुए है, उतने काम पिछले 30 सालों के दौरान भी नहीं हुए.
विज्ञापन:
गुज्जर ने कहा कि कितनी सरकारें आई, कितनी गई लेकिन भाजपा ने एक नीति और नीयत के तहत फरीदाबाद का विकास किया है. जिस फरीदाबाद से बल्लभगढ़ पहुंचने के लिए लोगों को आधा-पौना घण्टे लगता था, आज सडक़ों व पुलों का ऐसा जाल बिछाया गया है कि मात्र 10 मिनट में बल्लभगढ़ तक की दूरी आसानी से तय की जा सकती है. आपको बता दे कि गुरुवार को कृष्णपाल गुज्जर अपने चुनावी अभियान के तहत गांव नीमका, मंधावली, लहडौला, रायपुर कलां, अल्लीपुर (घरौंडा), मंझावली, घरौडा में आयोजित सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान ग्रामीणों ने गुर्जर को पगड़ी बांधकर स्वागत किया.
इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में एक गांव नहीं बल्कि यमुना के किनारे से लेकर मेवात तक विकास हुआ है. चाहे सडक़ों की बात हो या पुलों की हर स्तर पर सरकार ने कार्य किया है. आज मंझावली पर पुल का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और 5 महीने के अंदर मंझावली से परी चौक तक मात्र 15 मिनट मेें दूरी तय की जा सकेगी. इसके अलावा स्किल डवेलपमेंट यूनिवर्सिटी, हर विधानसभा मेें लड़कियों के लिए डिग्री कालेज, पासपोर्ट ऑफिस, सडक़ों का चौड़ीकरण सहित कई अनेक कार्य किए है.
इस दौरान राकेश सरपंच, बने सिंह सरपंच, कर्मबीर, धर्मबीर पंडित, रविन्द्र त्यागी, मनोज, सुंदर सरपंच, मूलचंद त्यागी, नरेश शर्मा, केसी सरपंच, ज्ञानेंद्र, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, देवेंद्र चौधरी, विक्रम सिंह, राजबीर सरपंच, पं. अशोक सरपंच, पं. हुकम सरपंच, कृपाल भड़ाना, राजे सरपंच, आजाद सरपंच, धर्मसिंह सरपंच, अशोक सरपंच, प्रकाश, सतपाल, गिर्राज त्यागी, रतनपाल सरपंच सहित कई लोग मौजूद थे