बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की, जानिए क्यों

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है. उन्होंने उच्चतम न्यायालय में राहुल गांधी के खिलाफ राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी ‘चौकीदार चोर है’ को लेकर अवमानना याचिका दायर की. उच्चतम न्यायालय, मीनाक्षी लेखी की अवमानना याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल मामले में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर हमलावर रहे हैं. वह लगातार अपने भाषणों में राफेल पर ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी करते आए हैं. इसी के खिलाफ मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है. राहुल गांधी की इस टिप्पणी की भाजपा लगातार आलोचना कर रही है. भाजपा का कहना है कि इस मामले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है.

कौन हैं मीनाक्षी लेखी?
मीनाक्षी लेखी भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं. वह नई दिल्ली से 16वीं लोकसभा के लिए सांसद चुनी गईं थी. भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी पेशे से वकील भी हैं. साल 2014 में मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली लोकसभा सीट से साढ़े चार लाख वोटों के अंतर से जीती थी. मीनाक्षी लेखी दिल्ली के हिंदू कॉलेज से बीएससी और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही एलएलबी हैं. उनके पति और पिता दोनों ही वकील हैं.

Related posts

Leave a Comment