बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय की घोषणा की गयी है. वित्त मंत्रालय की ओर से की गयी प्रेस वार्ता में इस बात की पुष्टि की गयी है. वित्त मंत्रालय सेवा सचिव राजीव कुमार ने बताया है की बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में सुधार की जरूरत है और सरकार बैंकों की पूंजी की जरूरतों का ध्यान रख रही है. सरकार के इस फैसले के साथ ही बैंकिंग क्षेत्र में दूसरे बड़े विलय का रास्ता साफ हो गया है. इन तीनों बैंकों के विलय से बना बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा.’
Addressed a press conference, September 17, 2018 https://t.co/ZN8UMtk8kr
— Arun Jaitley (@arunjaitley) September 17, 2018