भारतीय वायु सेना की कार्यवाही के बाद पंजाब-हिमाचल में हाई अलर्ट

पाकिस्‍तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में आतंकियों पर भारतीय वायु सेना की एयर स्‍ट्राइक के बाद भारत के पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भारतीय सेना ने हाई अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं पंजाब में भारत-पाक सीमा से सटे जिलों में स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. पंजाब पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय सुरक्षा बलों, भारतीय सेना और एयरफोर्स के ठिकानों पर सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा गया है.

धर्मशाला के योल में सभी बाजारों को बंद कर दिया गया है. बच्‍चों को स्‍कूलों से निकलने पर भी आर्मी ने पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही किसी भी गाड़ी को रास्ते में खड़ा होने नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार सुबह 3 बजे के आसपास नियंत्रण रेखा के पार बालाकोट में जैश के कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराए. जिसमें करीब 300 आतंकियों की मारे जाने की खबर है.

वहीं एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने की आशंका है, जिसे देखते हुए सीमा पर तैनात सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट कर रखा गया है. राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर के बॉर्डर इलाके हाई अलर्ट मोड पर हैं.

Related posts

Leave a Comment