दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड अब्दुल रशीद गाजी को मार गिराया है, इसके अलावा जैस कमांडर कामरान को भी ढेर कर दिया गया है. खबरो के मुताबिक सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में 2 आतंकवादी मारे गए हैं जिनमें एक आतंकवादी अब्दुल रशीद गाजी है. ताजा खबरों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पूरी बिल्डिंग को उड़ाकर गाजी और उसके साथियों को मार गिराया है, जबकि दो आतंकियों की तलाश जारी है. मारे गए आंतकियों पाकिस्तान आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर कामरान हिलाल मारा गया है. वहीं इस एनकाउंटर में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड अब्दुल गाजी भी मारा गया है. इस ऑपरेशन को सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की 182/183 बटालियन की ज्वाइंट टीम ने अंजाम दिया. ऑपरेशन अभी भी जारी है.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 200 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था. हमले के बाद से देश गुस्से में है और जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शहीद के परिवारवालों सहित पूरा देश इस हमले का बदला मांग रहा है.