भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगा पहला T20 मैच, कब और कहाँ, जानिए

भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में आज विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत को मेहमान टीम के खिलाफ दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं. भारत ने पिछले महीने ही विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है. कोच रवि शास्त्री अब विश्व कप से पहले टीम में कुछ स्थानों को पक्का करना चाहेंगे. विश्व कप में अपनी सही संतुलन की तलाश में लगी भारतीय क्रिकेट टीम रविवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में अपने दबदबे को कायम रखना चाहेगी.

कब खेला जाएगा पहला टी-20?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 24 फरवरी (रविवार) को होने जा रहा है.

पहला टी-20 कहां है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

मैच कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू होगा.

किस चैनल पर मैच का प्रसारण होगा?
मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD पर किया जाएगा. हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है.

Related posts

Leave a Comment