टी-20 सीरीज हारने वाली भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेना का सुनहरा मौका है. पहले हैदराबाद और फिर नागपुर वन-डे जीतने के बाद अब अगली बारी रांची की है, अगर ‘विराट ब्रिगेड’ यहां भी जीत का परचम लहराती है तो पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. वही मौजूदा श्रृंखला के प्रत्येक मैच में धोनी की काफी हौसलाअफजाई हो रही है क्योंकि प्रशंसकों को पता है कि उन्हें संभवत: इस मैदान पर धोनी को भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देखने का मौका नहीं मिलेगा.
कब खेला जाएगा तीसरा वन-डे?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वन-डे 8 मार्च (शुक्रवार) को होगा.
तीसरा वन-डे कहां है?
यह मैच रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
मैच कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, टॉस 1 बजे होगा.
किस चैनल पर मैच का प्रसारण होगा?
मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD पर किया जाएगा. हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और ऋषभ पंत.
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोम्ब, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, झाय रिचर्डसन, एडम जंपा, एंड्रयू टाई, पैट कमिंस, नाथन कोल्टर नाइल, एलेक्स केरी, नाथन लियोन और जेसन बेहरेनडोर्फ.