भारत ने अग्नि-4 मिसाइल का सफल किया परीक्षण

रविवार को ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया. भारतीय सेना की सामरिक बल कमान ने सतह से सतह पर मार करने में सक्षम मध्यवर्ती रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल को एकीकृत परीक्षण केंद्र (ITR) के लॉन्चपैड नंबर-4 से सुबह 8.30 बजे प्रक्षेपित किया. खबरों के मुताबिक मिसाइल का परीक्षण उपयोगकर्ता प्रशिक्षण अभ्यास के भाग के रूप में किया गया है. मिसाइल में उड़ान की गड़बड़ी को खुद सही करने और मार्गदर्शन करने जैसी नवीनतम विशेषताएं हैं. ये अत्याधुनिक एवियोनिक्स, 5वीं पीढ़ी के ऑनबोर्ड कंप्यूटर और वितरित वास्तुकला से युक्त है. 4000 किलोमीटर की स्ट्राइक रेंज वाली अग्नि-4 मिसाइल 20 मीटर लंबी है और इसका वजन 17 टन है। बता दें कि इससे पहले दिसंबर की शुरुआत में अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया था.

Related posts

Leave a Comment