भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनो से हराया, विराट कोहली ने खेली शानदार शतकीय पारी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनो से हरा दिया है. पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 48.2 ओवर में 250 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. भारत की तरफ से कप्तान कोहली (116), विजय शंकर (46) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया. कोहली ने अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना किया और 10 चौके मारे. वही पहले वन-डे में शानदार प्रदर्शन करने वाले धोनी को दूसरे वन-डे में कंगारू गेंदबाज एडम जंपा ने 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर खेलते हुए 242 पर ही सिमट गयी..

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) 116 रन की पारी खेलकर अपने उपलब्धियों के ताज में एक और नगीना जोड़ लिया है. उन्होने मंगलवार (5 मार्च) को नागपुर के जामठा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में यह पारी खेली. विराट कोहली (Virat Kohli) का यह वनडे में 40वां शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में 65वां शतक है. वनडे में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) ही लगा सके हैं. इंटरनेशनल शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) ही भारतीय कप्तान से आगे हैं.

Related posts

Leave a Comment