भारत ने दूसरे वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से रौंदा, की सीरीज में 1-1 से बराबरी

मंगलवार को भारत ने दूसरे वनडे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत की ओर से सबसे अधिक कप्तान विराट कोहली ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली. कोहली ने अपने इस शतकीय पारी में 112 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के भी लगाए. वनडे क्रिकेट में कोहली का यह 39वां शतक था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का यह छठा और लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का यह 24वां शतक था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 299 रनों की चुनौती रखी थी. भारतीय टीम इस लक्ष्य को चार गेंद रहते हुए चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के लिए हीरो कप्तान विराट कोहली (104) और अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 55) रहे. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की तरफ बढ़ाया.

एडिलेड में खेले गए वनडे मुकाबलों में भारत की नौवीं जीत है. भारत ने यहां 15 वनडे मैच खेले हैं. भारत को तीन मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा वनडे मैच जीतना जरूरी था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 298 रन बनाए. उसकी ओर से शॉन मार्श ने 131 रन की पारी खेली. लेकिन मार्श की पारी भारतीय कप्तान विराट कोहली के शतक के साये में दब गई.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर मध्यक्रम ने संभाला. मध्यक्रम के अच्छे प्रदर्शन और मार्श-मैक्सवेल की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया का 310 के पार जाना आसानी से मुमकिन लग रहा था, लेकिन भुवनेश्वर ने 48वें ओवर में दोनों के विकेट लेकर उसे 300 के अंदर ही रूकने पर मजबूर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी के पांच ओवरों में महज 38 रन बनाए और चार विकेट खोए.

ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर खराब शुरुआत मिली एरॉन फिंच (6) 20 के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर की इनस्विंगर पर बोल्ड हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज एलेक्स कैरी (18) शमी की गेंद पर 26 के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर के हाथों लपके गए. यहां से ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और लगातार चार अर्द्धशतकीय साझेदारियां कर टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए.

Related posts

Leave a Comment